रिपोर्ट नलिन दीक्षित
खिलाड़ियों को हॉकी स्टिक सहित निशुल्क खेल सामग्री वितरित होगी
इंदौर : प्रदेश में राष्ट्रीय खेल हॉकी का प्रशिक्षण देने वाली सबसे पुरानी संस्था प्रकाश हॉकी क्लब का 85वां ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 14 अप्रैल से प्रारंभ होगा। इस दौरान खिलाड़ियों को परंपरागत शैली की हॉकी के साथ ही आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
क्लब सचिव देवकीनंदन सिलावट ने बताया कि शिविर के शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों को निशुल्क हॉकी सहित अन्य खेल सामग्री वितरित की जाएगी।
क्लब द्वारा राष्ट्रीय खेल को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। दो माह का शिविर तीन चरणों में आयोजित होगा। शिविर के समापन अवसर पर खिलाड़ियों के लिए प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन होगा।
जिसमें वह अपने खेल कौशल को परखेंगे। दो सत्रों में संचालित होने वाले शिविर में एनआइएस कोच अशोक यादव के मार्गदर्शन में कुल चार एनआइएस प्रशिक्षक खिलाड़ियों को हॉकी के गुर सिखाएंगे।
इनके अलावा समय-समय पर चिकित्सकों का शिविर भी आयोजित होगा।
जिसमें डा. अनिष्काराजे सिलावट सहित अन्य बेहतर पोषण आहार सहित अन्य बातों की जानकारी देंगे।