इंदौर शहर बायपास पर सेज यूनिवर्सिटी के सामने ही ब्रिज़ के बगल मे गड्ढे बने हुए है जो की अब बरसात के मौसम मे पानी से भरा हुआ है जिसकी कारण यहाँ के नागरिक न्यू यार्क सिटी, ओमेक्स सिटी टू, पलाश परिसर टू के रहवासी अपनी जान को हथेली पर निकलने को मजबूर है
एक और बायपास के दोनों सर्बिस रोड का नगर प्रशासन द्वारा निमार्ण करवाया जा रहा है लेकिन सर्विस रोड बनाने के साथ रोड निर्माता ठेकेदार द्वारा रोड निर्माण मे करीबन 100 फ़ीट का रोड यू ही गड्ढेनुमा हालत मे छोड़ दिया गया है इसी के साथ ही सर्विस रोड पर बारिस के पानी के निकासी का भीं कोई रास्ता नहीं निकाला हैजिसके कारण यहाँ बारिस के पानी का जल भराब होता है जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
इंदौर शहर के बायपास सेज यूनिवर्सिटी के सामने ही रोड पर गड्ढे
Leave a comment
Leave a comment