रिपोर्ट नलिन दीक्षित
पब के मालिक ने अपने रसूख से मंदिर में चल रही भजन संध्या को पुलिस द्वारा बंद कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार विजयनगर थाने के एसआई अनिल गौतम द्वारा बलपूर्वक भजन संध्या को बंद कराया गया था।
विजयनगर कालका धाम मंदिर और रिवॉल्यूशन पब का मामला गर्मा गया।
एक तरफ मंदिर में चल रही भजन संध्या बंद करवा दी गई।
वहीं दूसरी ओर पब के अंदर हुडदंग और अश्लीलता के साथ शराब परोसी जा रही थी।
इसकी भनक जब मंदिर समिति को लगी तो मंदिर में जमा भक्त पब मलिक का विरोध करने पहुंचे।
नाराज मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं और भक्तों ने पब के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया।
धार्मिक मामले में अड़चन की भनक जैसे ही प्रशासन को लगी तो उच्च अधिकारियों में खलबली मच गई।
पूरा मामला माने के बाद हिंदू वीडियो ने भी अपनी भजन संध्या शुरू कर दी जिसमें बाद में पुलिस ने सहयोग किया।