इंदौर । आपातकालीन समय में पीड़ित व्यक्ति को रेस्क्यू करने सहित अन्य आपदा प्रबंधन संबंधी विभिन्न तकनीकों से कराया गया अवगत ।
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल वर्मा के निर्देशन में “DISASTER MANAGEMENT (आपदा प्रबंधन) विषय पर एक दिवसीय सेमिनार आयोजित हुआ। सेमिनार में प्लाटून कमाण्डर श्री निलेश डामोर एवं स्पेशल ट्रेनर सैनिक श्री रंगपाल सिंह होमगार्ड इन्दौर द्वारा आपदा प्रबंधन विषय पर व्याख्यान दिया गया। उनके द्वारा आपातकालीन समय में पीड़ित व्यक्ति को रेस्क्यू करने के बारे में विस्तार में बताया गया। किसी व्यक्ति को अधिक चोट आने पर खून रोकने के चार प्रकारों में डायरेक्ट प्रेशर, प्रेशर पाइंट, इलेवेशन और टोर्निक्यूट तकनीकों को विस्तार से समझाया गया। इसके अलावा मौच आने पर उसे कैसे ठीक किया जाये, इस पर उनके द्वारा RICE तकनीक R-Rest, I- icing, C-Compress, E-Elevation के बारे में बताया गया। सेमिनार में आपदा प्रबंधन में उपयोग किये जाने वाले विभिन्न उपकरणों के बारे में भी समझाया गया एवं उपकरणों को दिखाया भी गया। इस सेमिनार में पीटीसी इन्दौर के शासकीय सेवक एवं पीटीसी इन्दौर में प्रशिक्षणरत नव आरक्षक शामिल हुए।
इंदौर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय में आपदा प्रबंधन विषय पर एक दिवसीय सेमिनार

Leave a comment
Leave a comment