किडनी से पीडित युवती को मिला जीवनदान
इंदौर । रिपोर्ट रूपेंद्र सिंह चौहानप्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ की गई आयुष्मान योजना वरदान बन रही है। इस योजना से जटिल रोगों से पीडित व्यक्तियों को नि:शुल्क इलाज मिल रहा है। इलाज समय पर मिल जाने पर बीमारों को जीवनदान मिल रहा है। इन्हीं में से एक है इंदौर की युवती जो किडनी में समस्या आ जाने से बेहद परेशान थी। आर्थिक स्थिति कमजोर होने से वह इलाज के बारे में सोच भी नहीं पा रही है। समय पर उसे आयुष्मान योजना की जानकारी मिली। उसने कार्ड बनवाया। उसका इलाज हो गया। उसे नया जीवनदान मिला। इंदौर की युवती ज्योति(परिवर्तित नाम) के किडनी में संकुचन आ गया। डॉक्टरों ने लगभग 8 लाख रुपये का खर्च बताया। खर्च सुनते ही अपने आप को गहरे संकट में महसूस किया। सोचा आर्थिक स्थिति कमजोर है, इलाज कैसे करा पायेंगे। कुछ दिन बीते वह पुन: डॉक्टर के पास पहुंची। डॉक्टर को अपनी समस्या बताई। इस दौरान उसे आयुष्मान योजना की जानकारी दी गई। उसने प्रक्रिया कर कुछ दिन में ही अपना आयुष्मान कार्ड बनवा लिया। आयुष्मान कार्ड के आधार पर उसका मंहगा इलाज नि:शुल्क हो गया। इलाज के दौरान एक भी पैसा खर्च नहीं हुआ। अस्पताल द्वारा दवाईयों के साथ मरीज और अटेंडर परिजन को भोजन भी दिया गया। आज यह युवती और उसके परिजन बेहद खुश है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की यह योजना हमारे लिए वरदान बनी है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति भी आभार व्यक्त किया है। आयुष्मान भारत योजना एक विशाल स्वास्थ्य बीमा योजना है। यह योजना लाभार्थियों को मुफ्त चिकित्सा बीमा प्रदान करती हैं। इस योजना के माध्यम से कार्डधारियों को 5 लाख रुपये तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलती है।