इन्दौर 22 दिसंबर 2024
प्रधानमंत्री ग्राम सड़कों से सुलभ बना ग्रामीण अंचल का परिवहन सशक्त हो रहा है। इन्दौर जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बीते एक वर्ष के भीतर 13 सड़क जिनकी लंबाई 151.12 किमी और लागत 12120.07 लाख रुपये है। इसी प्रकार इन सड़कों के साथ 20 ब्रिज कार्य जिनकी लागत 5805.99 लाख रुपये को स्वीकृति मिली। इन स्वीकृति कार्यों में से 20 कार्य पूर्ण हो चुके है।
इसी क्रम में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 212 मार्गों का संधारण कार्य होकर 700.20 किमी लंबी सड़क निर्माण हुआ है। इन सड़कों के निर्माण से मूलभूत सड़क निर्माण का ढांचा मैदानी स्तर पर तैयार हुआ है। इन ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाली इन सड़कों के निर्माण, पुल-पुलियाओं के निर्माण और सड़कों के बेहतर रखरखाव कार्यों से जमीनी स्तर पर आवागमन के साधनों और मुख्य मार्गों से ग्रामीण सड़कों की कनेक्टीविटी ने आम जनजीवन को बेहतर और सुलभ यातायात में मदद की है। मुख्य मार्गों से ग्रामीण इलाकों को जोड़ने वाली इन सड़कों और छोटे-बडे पुल पुलिया के निर्माण से आवागमन के साथ-साथ, स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा सहित अन्य गतिविधियों के संचालन को मदद मिल रही है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़कों से सुलभ बना ग्रामीण अंचल का परिवहन
Leave a comment
Leave a comment