देश के माननीय यशस्वी लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी कल दिनांक 24 नवंबर 2024 को प्रातः 11:00 बजे #मनकीबात कार्यक्रम के माध्यम से अपने विचार साझा करेंगे।
आप सभी #BJPNarmadapuram जिले के मण्डल के समस्त सम्मानीय कार्यकर्ता, पदाधिकारी, अपने-अपने बूथों पर माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यक्रम को सामूहिक रूप से श्रवण करे।
MannKiBaat
आप सभी से आग्रह है कि कल माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम को अपने-अपने बूथों पर अवश्य सुने। एवं संगठन पर्व में नवगठित बूथ समिति के साथ अवश्य सुने एवं नवगठित बूथ समिति का स्वागत सम्मान करके। एवं संगठन App पर बूथ नम्बर व मण्डल के नाम के साथ फोटोस ध्यानपूर्वक अवश्य अपलोड करें।
श्री माधव दास अग्रवाल जी
जिलाध्यक्ष
भारतीय जनता पार्टी, नर्मदापुरम
श्री प्रशांत दीक्षित
कार्यालय व मन की बात प्रभारी
भाजपा जिला कार्यालय नर्मदा पुरम
श्री जोगिंदर सिंह
अध्यक्ष, भाजपा नगर मण्डल इटारसी, जि-नर्मदापुरम
मयूर मालवीय
संयोजक, मण्डल आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग, भारतीय जनता पार्टी, इटारसी।