रिपोर्ट नलिन दीक्षित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रामनवमी के अवसर पर समुद्र के पानी में निर्मित देश के पहले आधुनिक वर्टिकल पंबन लिफ्ट पुल का उद्घाटन तमिलनाडु के रामेश्वरम में करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री रामेश्वरम-तांबरम (चेन्नई) नई ट्रेन सेवा और एक जहाज को हरी झंडी दिखाएंगे और पुल के संचालन को देखेंगे।