रिपोर्ट नलिन दीक्षित
नई दिल्ली : कभी हथियारों के लिए विदेश पर निर्भर रहने वाला भारत अब हथियारों के सबसे बड़े निर्यातकों में से एक फ्रांस को पिनाक राकेट सिस्टम बेचने वाला है। फ्रांस पिनाक राकेट सिस्टम खरीदने के लिए लालायित है। आत्मनिर्भर भारत अभियान या रक्षा क्षेत्र में ‘मेक इन इंडिया’ की सफलता का इससे बेहतर उदाहरण शायद ही मिले। पिनाक को भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है। पिनाक राकेट सिस्टम का नाम भगवान शिव के धनुष के नाम पर रखा गया है।
भारत रक्षा क्षेत्र में तेजी से आत्मनिर्भर हो रहा है। भारत जिन देशों से पहले हथियार और रक्षा उपकरण खरीदता रहा है अब वे देश भारत से रक्षा उपकरण खरीदने को आतुर दिखते हैं। इससे पहले भारत फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का निर्यात कर चुका है।