संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में गेहूं उपार्जन के संबंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न
इंदौर,
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय में गेहूं उपार्जन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में संयुक्त् आयुक्त श्री डी.एस. रणदा, जिला खाद्य नियंत्रक श्री एम.एल. मारू, मण्डी बोर्ड की संयुक्त संचालक श्रीमती प्रवीण चौधरी, कृषि विभाग से श्रीमती नम्रता गुरनानी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने इंदौर संभाग में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी, भण्डारण, परिवहन आदि की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गेहूं खरीदी केन्द्र पर सभी आवश्यक इंतजाम रखें।
सभी किसान 9 अप्रैल तक अपना पंजीयन करा लें, यह सुनिश्चित करें। बैठक में श्री सिंह कहा कि किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे गये गेहूं का भुगतान समय पर किया जाना भी सुनिश्चित किया जाये।
खरीदे गये गेहूं का तत्काल परिवहन करते हुए सुरक्षित भण्डारण किया जाये। परिवहन व्यवस्था की रोजाना मॉनीटरिंग करें। गेहूं खरीदी केन्द्रों पर आने वाले सभी किसानों के लिये पेयजल, शौचालय, छाया आदि आवश्यक एवं बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायें।