रिपोर्ट नलिन दीक्षित
गाजा में युद्ध और भूख ने हालात बद से बदत्तर बना दिए हैं। इस युद्धग्रस्त इलाके से ऐसी खबर सामने आई है जिसने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। भारत का 5 रुपये वाला Parle-G बिस्किट वहां लगभग 2300 रुपये में बिक रहा है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला।