इंदौर । इस बार राजभवन के बजाय प्रोजेक्ट पर उच्च शिक्षा विभाग निगरानी करने में लगा है।
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने प्रोजेक्ट के अंतर्गत परीक्षा परिणाम स्टोर और शैक्षणिक कार्यों के लिए सॉफ्टवेयर का प्रारूप तय किया है। इसके माध्यम से परीक्षा के लिए केंद्रों पर आनलाइन पेपर भेजा जाएगा। इस वजह से विश्वविद्यालय के समय की बचत होगी। पेपर आउट होने की आशंका भी नहीं रहेगी। इसके अलावा उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन होने के बाद विद्यार्थियों के मार्क्स सीधे साफ्टवेयर में अपलोड किए जा सकेंगे। इससे परिणाम बनाने में कम आइटी लगेगा। फिलहाल विश्वविद्यालय और दिल्ली की
महाविद्यालयों को संबद्धता
प्रोजेक्ट को लेकर विश्वविद्यालय परीक्षा परिणाम और संबद्धता से जुड़े कार्यों पर अधिक जोर दे रहा है। परीक्षा के लिए. इंदौर के बाहर वाले केंद्रों पर प्रश्नपत्र पहुंचने में विश्वविद्यालय को दस से पंद्रह घंटे का समय लगता है। इसके लिए विश्वविद्यालय को केंद्र के पास थाने में पेपर रखवाना पड़ता है। परीक्षा
कंपनी के बीच तीन चरण की बैठक हो चुकी है, जिसमें परीक्षा परिणाम से जुड़े आवश्यक
महीने प्रस्ताव बनाकर उच्च शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा। प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों के
भी मिलेगी आनलाइन
शुरू होने से घंटेभर पहले पेपर थाने से लाए जाते हैं। आनलाइन पेपर भेजने से समय कम लगेगा। कालेज के परीक्षा प्रभारी की निगरानी में पेपर प्रिंट करवा जाएंगे। मूल्यांकन खत्म होते ही अंक सीधे साफ्टवेयर में चढ़ाए जाने की तैयारी है। वहीं संबद्धता के लिए कालेजों
को भी आनलाइन आवेदन देना होगा। तीन साल ठंडे बस्ते में रहने के बाद आटोमेशन प्रोजेक्ट पर दोबारा काम शुरू हो गया है।
अधिकारियों के मुताबिक अगले सत्र
लिए राज्य स्तरीय आनलाइन व्यवस्था की जाएगी। आटोमेशन प्रोजेक्ट के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने दिल्ली की एक आइटी कंपनी को साफ्टवेयर बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है। पहले चरण में परीक्षा- परिणाम, शैक्षणिक, स्थापना और स्टोर से जुड़े कार्यों के लिए साफ्टवेयर बनाया जा रहा है। इन दिनों कंपनी और विभिन्न विश्वविद्यालयों के बीच चर्चा हो चुकी है। प्रत्येक विश्वविद्यालय अपनी आवश्यकता के अनुसार सॉफ्टवेयर में बदलाव करने में लगा है। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की तरफ से चार सदस्यों की समिति बनाई है। परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी, आइटी सेंटर प्रभारी डा. वृंदा टोकेकर, डा. चंदन गुप्ता और योगेंद्र बावल को रखा है|