रिपोर्ट नलिन दीक्षित
भारत ने कहा; आतंकवाद से जुड़ी चिंताएं दूर करो, संधि को देना होगा पूरी तरह से नया रूप
पानी के लिए गिड़गिड़ा रहे पाकिस्तान से भारत सिंधु जल संधि पर तब तक कोई बातचीत नहीं करेगा, जब तक आतंकवाद से जुड़ी चिंताएं दूर नहीं होतीं और संधि को पूरी तरह नया रूप नहीं दिया जाता। पाकिस्तान ने बातचीत के लिए कई बार प्रयास किए, लेकिन भारत ने अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के जल संसाधन सचिव सैयद अली मुर्तजा ने कई बार भारत से संपर्क किया है और भारत से अपील की है, कि वह सिंधु जल संधि को स्थगित करने के फैसले पर पुनर्विचार करे। उन्होंने भारत की जल संसाधन सचिव देबाश्री मुखर्जी को कई पत्र लिखे हैं और कहा है कि पाकिस्तान भारत की ओर से उठाई गई आपत्तियों पर चर्चा करने के लिए तैयार है। हालांकि, भारत ने पाकिस्तान के किसी भी पत्र का जवाब नहीं दिया है।
सूत्रों के अनुसार, जब तक आतंकवाद से जुड़ी भारत की चिंताओं का समाधान नहीं होता और संधि को पूरी तरह नया रूप नहीं दिया जाता, तब तक भारत किसी भी स्तर पर पाकिस्तान से बातचीत नहीं करेगा।
देबाश्री मुखर्जी ने इस फैसले की जानकारी पाकिस्तान को औपचारिक रूप से दी थी।
भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद 1960 की सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से रोक दिया था।
इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी। विश्व बैंक की मध्यस्थता में बनी यह संधि 1960 से भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों के जल के बंटवारे और उपयोग को लेकर बनी हुई है। सिंधु नदी प्रणाली में मुख्य नदी सिंधु और उसकी सहायक नदियां शामिल हैं।
सिंधु जल संधि को स्थगित करने के बाद भारत अब यह योजना बना रहा है।