रिपोर्ट नलिन दीक्षित
ने अयोध्या, कुंभ, सनातन धर्म और कांग्रेस-सपा को लेकर बड़ा बयान दिया है। पंडोखर महाराज ने अयोध्या को देश की राजधानी बनाने की मांग उठाई है।
उन्होंने कहा- भारत भूमि में अयोध्या राजधानी थी तो हम चाहते हैं कि दिल्ली की बजाए अयोध्या को राजधानी बनना चाहिए. दिल्ली की बजाए अयोध्या को बनाया जाए राजधानी तो रामराज्य आएगा, फिर POK सहित सारी दुनिया भारत में मिल जाएगी।