रिपोर्ट : सृष्टि त्रिपाठी
पनामा सिटी: पनामा के राष्ट्रपति जोस राउल मुलिनो ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस दावे को खारिज कर दिया कि अमेरिका पनामा नहर पर नियंत्रण कर सकता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि जलमार्ग पनामा का है और पनामा के नियंत्रण में रहेगा|
दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच में बोलते हुए मुलिनो ने नहर पर अपनी संप्रभुता पर जोर दिया. अपने उद्घाटन भाषण के दौरान ट्रंप के इस दावे को खारिज कर दिया कि संयुक्त राज्य अमेरिका नहर को वापस ले लेगा |
मुलिनो ने घोषणा की, “हम ट्रंप की हर बात को पूरी तरह से खारिज करते हैं.” क्योंकि यह झूठ है, और दूसरा, क्योंकि पनामा नहर पनामा की है और पनामा की ही रहेगी | पनामा नहर संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से कोई खैरात या गिफ्ट नहीं थी ,बता दें कि अटलांटिक और प्रशांत महासागरों को जोड़ने वाली इस नहर का निर्माण संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा किया गया था, और इसका उद्घाटन 1914 में हुआ था, 1977 की टोरिजोस-कार्टर संधियों की शर्तों के तहत इसे आधिकारिक तौर पर 31 दिसंबर 1999 को पनामा को सौंप दिया गया था |