रिपोर्ट नलिन दीक्षित
लोग बचने के लिए गलियों की तरफ हो रहे डायवर्ट।।_
प्रोग्रेसिव इंडिया न्यूज।। इंदौर।
आज लगभग 10 बजे से इंदौर के व्यस्ततम पलासिया चौराहे पर पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अधिकतर हेलमेट के चालान बनाए जा रहे है, यह समय लोगों के आफिस जाने का होता है और पलासिया चौराहे से हर जगह के आफिसों की कनेक्टिविटी है।
इसलिए अधिकतर वाहन चालक इस समय ऑफिस जाने के लिए इस चौराहे से गुजरते है। पर पुलिस बिल्कुल घेरा डालकर मार्च कोटा पूरा करने के लिए पिल पड़ी है। जिससे लम्बा जाम हर रोड पर लगा हुआ है, जिनको चालान के बार में मालूम हो जाता है, वह गलियों से निकलने की कोशिश में गुत्थमगुत्था हो रहे है।
समझ में नहीं आ रहा है कि इंदौर जैसे व्यस्तम शहर की रोड में हेलमेट क्यों जरूरी।। यह तो तेज गति से चलने वाली रोड के लिए अनिवार्य होना चाहिए । विचार कीजिए ।। खैर इंदौर वासी आज चालान भुगतेगा कल भूल जायेगा, यह सिलसिला यू ही चलता रहेगा ।। जो भीड़ में इस चलानी कार्यवाही से बच जाएगा, वह अपने आपको भाग्यशाली समझेगा।।