रिपोर्ट नलिन दीक्षित
बोले तो पानी कम चाय है।
ये मैच में विकेट लेने के बाद इसी पोजीशन में खोपड़ी को झटके देता है।
कल शुभमन गिल को out करने के बाद भी इसने यही हरकत की,
इसको शायद मालूम नहीं है।
इसके लेवल के स्पिनर्स को भारत में गली क्रिकेट खेलने वाले लड़के नाली से गेंद निकलवाने के लिए रखते हैं।
ऐसे लोगों के लिए ही शास्त्रों में लिखा है।
चार आने की मुर्गी, बारह आने का मसाला।