रिपोर्ट नलिन कुमार
कल शाम 5:30 बजे पाकिस्तान के बलोचिस्तान की दक्षिणपश्चिम में स्थित केच ज़िले की तूरबत में केच नदी के किनारे पाकिस्तानी खुफिया आतंकी संगठन ISI का जासूस आतंकवादी मुफ्ती शाह मीर को 3 अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया है।
पाक खुफिया एजेंसी ISI का आतंकवादी मुफ्ती शाह मीर, ईरान से पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी