रिपोर्ट नलिन दीक्षित
पाकिस्तान के एयर स्पेस प्रतिबंध के कारण भारतीय विमानन कंपनी इंडिगो ने दो देशों की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद कीं। इन्होंने अलमाटी (27 अप्रैल-7 मई) और ताशकंद (28 अप्रैल-7 मई) की उड़ानें रद की है, क्योंकि इन देशों के लिए विमानों का परिचालन सीमा से बाहर हैं।