रिपोर्ट नलिन दीक्षित
मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी
पंचमढ़ी (म. प्र.) में 395 हेक्टर भूमि नव निर्माण के लिए वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी से बाहर करना पर्यावरण की दृष्टि से अनुचित होगा।
ज्ञात रहे हमारे प्रदेश में पचमढ़ी सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन है।
और यह भी ज्ञात रहे कि हमारे प्रदेश में वन्य जीवन बहुत अच्छा पनप रहा है और बाघ लेपर्ड इन सब की टेरिटरी छोटी पडति जा रही है। ऐसे में वन्य एरिया बढ़ाने के बजाय उसे कम करना यह पर्यावरण की दृष्टि से कतई ठीक नहीं है।
सरकार पचमढ़ी के जंगलों मैं फ्रूट प्लांट लगाए और ऐसी व्यवस्था करें कि वहां वन्य जीवन ज्यादा पनप सके। पचमढ़ी का रिडेवलपमेन्ट प्लान बनाकर उसे व्यवस्थित कर ले।
पर्यटन के लिए खुला एरिया ज्यादा जरूरी है यहा बड़े-बड़े निर्माण नहीं करना चाहिए।
प्रदेश के पर्यावरण और प्रकृति प्रेमी कतई नहीं चाहेंगे कि वन्य भूमि को निजी निर्माण के लिए विकसित किया जाए।
प्रदेश के वन मंत्री, पर्यावरण मंत्री और मुख्यमंत्री ने इस पर पुनर्विचार करना चाहिए।