इंदौर ।
सोमवार को साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता विषय पर शासकीय अष्टांग आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में डॉ वरुण कपूर आईपीएस, स्पेशल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत भगवान धन्वंतरि जी के पूजन से की गई, कार्यशाला को संबोधित करते हुए डॉक्टर कपूर ने बताया कि वर्तमान समय में साइबर क्राइम, फिशिंग बुलिंग, स्टॉकिंग, गेमिंग एवं साइबर अरेस्ट जैसी घटनाएं समाज में तेजी से बढ़ रही हैं ।जागरूकता के माध्यम से ही इनसे बचा जा सकता है,
उन्होंने बताया कि साइबर अपराधी दिन प्रतिदिन नए-नए तरीकों से अपराधों को अंजाम दे रहे हैं, इसलिए अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक रहना चाहिए एवं दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए।
किसी भी ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी निजी जानकारी, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पता, फोटो इत्यादि शेयर करने से बचें।
प्रत्येक व्यक्ति को अपनी प्राइवेसी सेटिंग को मजबूत रखना चाहिए एवं यदि किसी अपरिचित व्यक्ति की रिक्वेस्ट आए तो उसे ब्लॉक करना चाहिए एवं यदि बच्चों में इस प्रकार की कोई सोशल मीडिया पोस्ट, मेल, चैटिंग आदि आए तो तुरंत अपने माता-पिता को अथवा विश्वसनीय व्यक्ति को बताना चाहिए।
संस्था के प्राचार्य डॉ अजीत पाल सिंह चौहान ने बताया कि साइबर क्राइम से बचाव के लिए हमारे द्वारा नियमित रूप से छात्र-छात्राओं एवं डॉक्टर को कार्यक्रमों के माध्यम से जानकारी दी जाती है।
मुख्य अतिथि को डॉ भार्गव के द्वारा नशा मुक्ति पोस्टर दिया गया, कार्यक्रम का संचालन डॉ श्वेता वर्मा के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन डॉ विमल अरोड़ा के द्वारा किया गया, कार्यक्रम के पश्चात महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के प्रोफेसर्स, डॉक्टर्स एवं छात्र-छात्राओं ने अपनी शंकाओं का समाधान किया।