आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11 जून
इंदौर, 03 जून 2025
कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में रजिस्ट्रार महिला एवं बाल विकास के अधीन बाल विकास परियोजना कार्यालयों में स्थित स्थायी आधार मशीनों के संचालन हेतु पंजीयन केन्द्रों में ऑपरेटर्स के आवेदन पत्र 11 जून 2025 तक
आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र जिला कलेक्टर कार्यालय के द्वितीय तल में स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी कक्ष क्रमांक-206 में जमा किये जा सकेंगे।
आधार ऑपरेटर की योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
साथ ही NSEIT द्वारा आयोजित आधार परीक्षा उत्तीर्ण हो, इन्दौर जिले का निवासी हो, ऑपरेटर UIDAI द्वारा ब्लैक लिस्टेड/ सस्पेंडेड न हो। आधार कार्य के अनुभव को प्राथमिकता तथा एक समान योग्यता होने पर एक से अधिक आवेदक होने पर अधिक अनुभव वाले आवेदक को प्राथमिकता दी जायेगी।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा ने बताया कि इन आधार केन्द्रों में पंजीयन तथा संशोधन के लिए आवश्यकतानुसार कार्यों के आधार पर ऑपरेटर्स की आवश्यक है।
आधार ऑपरेटर्स के संबंध में विस्तृत जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालयीन समय अवधि में राशि रुपये 500 का ई चालान विभागीय मद 0235-60-800-0000 सामाजिक सुरक्षा कल्याण अन्य प्राप्तियों में जमा कर आवेदन चालान की एक प्रति जमा कर आवेदन प्राप्त किया जा सकता है।