एसजीएसआइटीएस के इन्क्यूबेशन फोरम में तकनीकी व विज्ञान क्षेत्र में नवाचार करने वालों के लिए रखी प्रतियोगिता
दौर तेजी से स्टार्टअप का हब बनता जा रहा है। यहां के स्टार्टअप देश ही नहीं, विदेश तक अपने यूनिक आइडिया से छाए हुए हैं और बेहतर सेवाएं दे रहे हैं। यहां के एसजीएसआइटीएस और आइआइटी इंदौर में स्टार्टअप को तैयार करने के लिए इन्क्यूबेशन • सेंटर भी चलाए जा रहे हैं जो युवाओं को तैयार कर रहे हैं। इसी कड़ी में शहर के श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एंड साइंस
(एसजीएसआइटीएस) का इन्क्यूबेशन फोरम नए स्टार्टअप को सामने लाने के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। इसमें स्टार्टअप शुरू करने के लिए
सर्वश्रेष्ठ आइडिया देना होगा। चुने गए स्टार्टअप आइडिया को 10 लाख रुपये तक की फंडिंग दी जाएगी। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रविष्टियां भेजने का अंतिम दिन शुक्रवार 24 नवंबर है। चुने गए स्टार्टअप को डेढ़ साल तक प्रत्येक पहलु पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन भी देंगे।
विज्ञान व तकनीकी विभाग की
तरफ संस्थान के इन्क्यूबेशन फोरम को अनुदान प्राप्त हुआ है। इसे ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों और कंपनी से स्टार्टअप को लेकर आवेदन मांगे गए हैं। फोरम के डा. अपूर्व गायवक ने बताया कि विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में काम करने वाले विद्यार्थियों व कंपनी को नए आइडिया बताना है, जिसमें वह कोई प्रोडक्ट बनाना या फिर उस पर
काम करना चाहते हैं, उसे तैयार करने में मदद की जाएगी। साथ ही दस लाख की फंडिंग भी दी जाएग। वे बताते हैं आवेदन का चयन संस्थान की समिति करेगी। उसके बाद फंडिंग की राशि स्टार्टअप को देंगे। साथ ही इन्क्यूबेशन फोरम में डेढ़ साल तक मार्गदर्शन दिया जाएगा। इसके लिए संस्थान व क्षेत्र के विशेषज्ञों की मदद लेंगे। उन्होंने कहा कि साफ्टवेयर व एप्लीकेशन तैयार करने वालों की प्रविष्टियां स्वीकार नहीं की जाएगी, क्योंकि आर्थिक सहायता व मार्गदर्शन उन्हीं स्टार्टअप को दिया जाएगा जो भौतिक उत्पाद बना रहा हो। इसमें देशभर से प्रविष्टियों को स्वीकार किया जा रहा है।