इंदौर
आईटीसी मिशन सुनहरा कल एवं सहयोगी संस्था डी एस सी और एनसीएचएसई द्वारा क्लाइमेट स्मार्ट एग्रीकल्चर (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग भोपाल) के तहत इंदौर जिले के मॉडल विलेज गोकल्याकुंड में जिले की गठित परियोजना प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा आईटीसी मिशन सुनहरा कल के माध्यम से किए गए चार कॉम्पोनेंट के तहत कार्यों का अवलोकन किया गया।
जिसमें फसल प्रदर्शन प्लॉट, RBF पद्धति से बुवाई चैक डेम, गेबीयन, मेड़ बंधान , फलदार पौध रोपण, आजीविका गतिविधि आईटीसी मिशन सुनहरा कल के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भ्रमण एवं अवलोकन किया गया तथा बहुमूल्य सुझाव दिए गये। जिले के शासकीय विभागों से आए हुए विभिन्न अधिकारियों द्वारा जिले में चल रही शासन की योजनाओं से अवगत कराया गया।
आईटीसी मिशन सुनहरा कल के कार्यक्रम अधिकारी सहयोग तिवारी द्वारा परियोजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । एमपीएसआरएलएम के अधिकारी डी पी एम श्री हिमांशु शुक्ला ने विभाग द्वारा क्षेत्र की महिलाओं का सशक्तीकरण, समूहों के वित्तीय लिंकेज, योजना सखी, पशु-सखी, कृषिसखी,ड्रोन दीदी केडर के बारे मे जानकारी दी तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 तक 50 हजार लखपती दीदी बनाने के लक्ष्य के बारे मे जानकारी दी। जिले के पशुपालन विभाग के डॉ. सी.एस. डावर द्वारा जिले में विभाग के तहत टीकाकरण, ऐआई,पशुपालन केसीसी तथा डेयरी परियोजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कृषि अभियांत्रिकी विभाग इंदौर से श्रीमती रोशनी भालेकर द्वारा कृषकों को कृषि से संबंधित यंत्रों की जानकारी एवं उन पर मिलने वाली सबसिडी के बारे में जानकारी दी गई । जिला पंचायत इंदौर से आर जी एम प्रमुख श्री जमाल खान द्वारा जल संरक्षण एवं मृदा संरक्षण की जानकारी दी गई। उद्यान विभाग से डी डी एच ओ श्री डी एस चौहान द्वारा सूक्ष्म सिंचाई के फायदे तथा कृषि सिंचाई योजना के बारे में जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ अर्पणा वाजपेई द्वारा ड्रोन स्प्रे एवं प्राकृतिक खेती पर जानकारी दी। किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग जिला इंदौर के कृषि विस्तार अधिकारी श्री बी सी मुवेल द्वारा क्लाइमेट चेंज एवं नेचुरल फार्मिंग के बारे बताया गया, साथ ही सोयाबीन के कम उत्पादन होने के बारे में बताया कि क्षेत्र के कृषकों द्वारा बीज उपचार न करना, पलारी जलाना, समय पर सल्फर व सुपर फास्फेट का प्रयोग न करना है। प्रोग्राम में सहयोगी संस्था एनसीएचएसई अधिकारियों श्री राजेश वर्मा एवं श्री कपिल पाटीदार डी एस सी संस्था इंदौर से रीजनल इंट्रीगेटर रवि सिसोदिया टीम लीडर श्री नीरज होलकर ग्राम के सभी हितग्राही एवं कृषक उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में श्री पवन कुशवाह के द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।