इंदौर । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” के अवसर पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) बांक गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें महिलाओं को “सशक्त नारी, साक्षर नारी” थीम पर स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया।
प्रकृति एवं जल संरक्षण में सहभागिता, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक, पारिवारिक स्वास्थ्य, शिक्षा, निर्णय लेने की क्षमता आदि की जानकारी दी गई।
जिला आयुष अधिकारी हंसा बारिया के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में आयुर्वेद की दिनचर्या , ऋतुचर्या, योग, हर्बल गार्डन, किचन रेमेडीज, 21 जून योग दिवस के जानकारी भी दी गई। सभी महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर रक्त परीक्षण जैसे शुगर, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप परीक्षण, वजन लेकर औषधी वितरण कार्य किया गया।