छायाचित्र प्रदर्शनी, म्यूजियम वॉक के साथ ही संग्रहालय के क्षेत्र में कार्य करने वाले विशिष्ठजनों का किया जायेगा सम्मान
-प्रदर्शनी एवं म्यूजियम वॉक 22 मई तक दर्शकों के लिये नि:शुल्क रहेगी
इंदौर,
अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर संचालनालय पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय मध्यप्रदेश के तत्वावधान में केन्द्रीय संग्रहालय इंदौर में छायाचित्र प्रदर्शनी, म्यूजियम वॉक व संग्रहालय के क्षेत्र में कार्य करने वाले विशिष्ठजनों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
विधायक श्री महेन्द्र हार्डिया के मुख्य आतिथ्य में केन्द्रीय संग्रहालय इंदौर में 18 मई को प्रातः 11 बजे विन्टेज इंदौर पर आधारित एक छायाचित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जायेगा, जिसमें राजपरिवार के पोट्रेट, राजमहलों के चित्र, छत्री मंदिर, शासकीय भवन, धार्मिक चल समारोह, बाजार एवं सड़क, उद्योग एवं आधारभूत संरचनाऐं व महत्वपूर्ण व्यक्ति, चित्रों तथा राजा दीनदयाल व उनके द्वारा लिये गये छायाचित्रों को भी प्रदर्शित किया गया है।
इसी उपलक्ष्य में संग्रहालय में 5 दिवसीय म्यूजियम वॉक का आयोजन भी किया गया है, जिसमें दर्शकों को संग्रहालय का महत्व व इसके इतिहास के साथ ही संग्रहालय में प्रदर्शित विविध कलाकृतियों, अस्त्र-शस्त्र, अभिलेख, सिक्के, चित्रकला आदि से सविस्तार परिचय कराया जायेगा, जो निश्चित ही सभी के लिये रोचक व ज्ञानवर्धक होगा। साथ ही पुरातत्व व इतिहास के क्षेत्र में कार्य करने वाले विशेषज्ञों एवं संग्रहकर्ताओं का सम्मान भी किया जायेगा। प्रदर्शनी एवं म्यूजियम वॉक 22 मई 2025 तक प्रात: 10 बजे से शाम 5 बजे तक दर्शकों के लिये नि:शुल्क रहेगी।
अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के अवसर पर केन्द्रीय संग्रहालय इंदौर में 18 मई को होंगे कई कार्यक्रम

Leave a comment
Leave a comment