*ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन एवं पूजा-अर्चना की*
खंडवा 4 जनवरी, 2025 – ओम्कारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना मध्य प्रदेश की प्रथम, देश की सबसे बड़ी तथा विश्व की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सोलर परियोजनाओं में से एक है। इस फ्लोटिंग सोलर परियोजना का शनिवार को केन्द्रीय मंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रहलाद जोशी एवं म.प्र. के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने निरीक्षण किया।
इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में एक क्रांति हो रही है।इस क्षेत्र में भारत विश्व गुरु बन रहा है।उन्होंने कहा कि ओंकारेश्वर में स्थित फ्लोटिंग सोलर प्लांट से अभी 278 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है।इस प्रोजेक्ट से दिल्ली मेट्रो को भी बिजली देने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि यह एक अनोखा प्रोजेक्ट है और देश में कई जगह ये किया जा सकता है।देश में इस क्षेत्र में 90 गीगावॉट् की संभावना है और इसको बढ़ावा देने के लिए पूर्ण प्रयास किया जायेगा।उन्होंने कहा कि ऊर्जा विशेषज्ञों को यहाँ आकर देखना चाहिए और जहां संभावना है इस तरह के प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू करना चाहिए जिससे अत्यधिक मात्रा में बिजली का उत्पादन हो सके। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य 2030 तक 500 गीगावॉट और 2047 तक 1800 गीगावॉट बिजली का उत्पादन करना है।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में निरंतर कार्य किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि अपतटीय पवन,ज्वारीय ऊर्जा,भू-तापीय ऊर्जा आदि के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने कहा कि ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना का निर्माण मध्यप्रदेश को विश्वपटल पर नवाचार एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में स्थापित करेगा।
केन्द्रीय मंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रहलाद जोशी एवं म.प्र. के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में विश्व प्रसिद्ध ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन एवं पूजा-अर्चना की। उन्होंने बाबा ओंकार से देश की जनता की सुख, समृद्धि एवं तरक्की की कामना की। इसके अलावा उन्होंने ममलेश्वर मंदिर में दर्शन कर जलाभिषेक किया।
इस दौरान सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, ए.सी.एस. श्री मनु श्रीवास्तव, कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौडा़, पुनासा एस.डी.एम. श्री शिवम प्रजापति सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।
ओंकारेश्वर में किया फ्लोटिंग सोलर परियोजना का निरीक्षण
Leave a comment
Leave a comment