आरोपी के द्वारा इंदौर सहित प्रदेश कई जिलों एवं दूसरे राज्यों में भी किया जाता था नकली ऑयल बिक्री।
शासन को राजस्व हानि पंहुचाने के साथ ही आम लोगों को भी छल रहा था आरोपी।
क्राइम ब्रांच एवं थाना जूनी इंदौर की संयुक्त कार्यवाही में आरोपियों के विरुद्ध कॉपीराइट एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।
कैस्ट्रॉल एक्टिव ऑयल, कैस्ट्रॉल सीआरबी ऑयल , टीवीएस ऑयल, कैस्ट्रॉल जीटी एक्स ऑयल कंपनी के नाम से हुबहू नकली ऑयल सस्ते दामों में बेच रहा था आरोपी।
आरोपीयो के कब्जे से कैस्ट्रॉल एक्टिव ऑयल की 6 पेटी 108 लीटर , कैस्ट्रॉल सीआरबी 4 पेटी 72 लीटर ,टीवीएस ऑयल की 8 पेटी 144 लीटर , कैस्ट्रॉल जीटी एक्स 5 पेटी 90 लीटर टोटल ,23 बॉक्स(प्रत्येक में 20 नग ऑयल के डिब्बे जिसमें 900 ml ऑयल) (कीमत करीब 2 लाख ) जप्त।
इंदौर कमिश्नरेट में आमजन के साथ धोखा–धडी कर ब्रांडेड कंपनी के ट्रेडमार्क का दुरुपयोग कर नकली समान बेचने वाले आरोपियों की जानकारी निकलकर उनके विरुद्ध क्राइम ब्रांच इंदौर के द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच इंदौर टीम को सूचना प्राप्त हुई की Castrol active company, TVS company , Castrol Cr company,Castrol GT Ax कंपनी का दुरुपयोग कर प्रतिरूपण करते हुए हुबहू नकली ऑयल जूनी इंदौर लोहा मंडी क्षेत्र में एक व्यक्ति सस्ते दामों में बेच रहे है, जिससे ना सिर्फ कंपनियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है जबकि ऑयल की गुणवत्ता खराब होने से स्मान्धित निर्माता कम्पनियों की प्रतिष्ठा भी धूमिल हो रही है और इस प्रकार से बिक्री करने से शासन को राजस्व की हानि भी पहुंचाई जा रही है साथ ही आमलोगों के साथ छल किया जा रहा है।
सूचना पर क्राइम ब्रान्च की टीम ने थाना जूनी इंदौर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए जूनी इंदौर क्षेत्र के न्यू लोहा मंडी गली नंबर 2 RD इंजीनियरिंग इंदौर पर दबिश दी और आरोपी (1). ऋषि पिता दिलीप दसोरे निवासी नंदन नगर धार रोड इंदौर को पकड़ा, जिसके द्वारा कैस्ट्रॉल एक्टिव ऑयल , टीवीएस ऑयल , कैस्ट्रॉल सीआरबी ऑयल, कैस्ट्रॉल जीटी एक्स ऑयल कंपनी का दुरुपयोग कर नकली मोटर सायकल ऑयल बाजारों में सस्ते दामों पर बेचकर कर शासन को राजस्व की हानी पहुंचाते हुए अवैध लाभ अर्जित किया जाना कबूला।
आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ करते बताया की वह इंदौर का रहने वाला है और मैकेनिकल में इंजीनियरिंग की थी कोरोना काल में जॉब नहीं लगने से में मोटर सायकल के प्लास्टिक पार्ट्स का होलसेल का काम करने लगा था प्लास्टिक पार्ट्स में ज्यादा फायदा नहीं होने से में नकली ऑयल दिल्ली से किराए के गोदाम में बुलाने लगा ब्रांडेड कंपनी के नाम एवं हुबहू दिखने वाले नकली ऑयल को मैं अन्य नाम की डब्बे की पैकिंग से मंगवाकर इंदौर शहर के ऑटो पार्ट्स की दुकान के अलावा उज्जैन, खड़वा , बुरहानपुर, अगर मालवा , खरगोन , बड़वानी ,नीमच , दमोह , मंदसौर , राजगढ़ जिले एवं महाराष्ट्र राज्य आदि की दुकानों में सस्ते में बिक्री करना किया कबूला।
आरोपी के कब्जे से कैस्ट्रॉल एक्टिव ऑयल की 6 पेटी 108 लीटर , कैस्ट्रॉल सीआरबी 4 पेटी 72 लीटर ,टीवीएस ऑयल की 8 पेटी 144 लीटर , कैस्ट्रॉल जीटी एक्स 5 पेटी 90 लीटर टोटल ,23 बॉक्स(प्रत्येक में 20 नग ऑयल के डिब्बे जिसमें 900 ml ऑयल) (कीमत करीब 2 लाख ) जप्त।
आरोपी के विरुद्ध थाना जूनी इंदौर में अपराध धारा 63 कॉपीराइट एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।