इंदौर, 5 मार्च 2025
इंदौर जिले के सभी शासकीय कार्यालयों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को शासकीय लेनदेन में आयकर कटौती (टीडीएस) के प्रावधानों के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में इसके लिए एक दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में 6 मार्च को आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण दो सत्रों में आयोजित होगा।
वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्रीमती मोनिका कटारे ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का पहला सत्र सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगा। इसमें इंदौर स्थित सभी शासकीय कार्यालयों के आहरण एवं संवितरण अधिकारी शामिल होंगे। दूसरा सत्र दोपहर 12:30 बजे से प्रारंभ होगा। इसमें इंदौर, महू, सांवेर और देपालपुर तहसील क्षेत्र के आहरण एवं संवितरण अधिकारी शामिल होंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष 210 मं आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी जॉइंट कमिश्नर आयकर श्री संजीव कुमार तथा डिप्टी कमिश्नर आयकर श्री बीजू थॉमस, आयकर अधिकारी श्री सुधीर शर्मा, और आयकर निरीक्षक श्री जयशंकर झा प्रशिक्षण देंगे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वरिष्ठ आयकर एवं वित्त सलाहकार श्री कैलाश घाटिया के संयोजकत्व में होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को आयकर अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी दी जाएगी। शासकीय लेनदेन में किस तरह आयकर की सीधे कटौती, आयकर के विभिन्न पहलुओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी।