15 वीं वाहिनी विसबल इंदौर में “एक पेड़ माँ के नाम“ अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वाहिनी मुख्यालय स्तर पर 300 पौधे और वाहिनी स्तर 800 पौधे लगाये गये। पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक विसबल पश्चिम क्षेत्र श्री चन्द्रशेखर सोलंकी, सेनानी प्रथम वाहिनी विसबल श्री सूरज वर्मा, सेनानी 15वीं वाहिनी विसबल श्री यांगचेन डोलकर भुटिया तथा वाहिनी के अधिकारी-कर्मचारी व परिवारजनों के द्वारा पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों और स्थानीय रहवासियों ने भी शामिल होकर पौधरोपण किया। जिसमें फलदार, औषधीय व छायादार पौधे लगाए गए।