इंदौर, 19 फरवरी 2025
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों में उदासीनता पाये जाने पर मल्हारगंज के प्रभारी झोनल चिकित्सा अधिकारी को नोटिस जारी किया है।
उल्लेखनीय है कि विगत 13 फरवरी को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में गर्भवती पंजीयन की समीक्षा के दौरान पाया गया था कि झोन मल्हारगंज में अनुपातिक लक्ष्य 16 हजार 299 के विरुद्ध 12 हजार 078 (74.10 प्रतिशत) की उपलब्धि प्राप्त की गई है।
साथ ही गर्भवती महिलाओं की 04 प्रसव पूर्व जाँचों में 77.85 प्रतिशत की उपलब्धि है। इस संबंध में झोनल चिकित्सा अधिकारी द्वारा संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया गया एवं शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के संबंध में कार्ययोजना भी नहीं बताई गई।
उक्त संबंध में उक्त अधिकारी को नोटिस जारी कर शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु कार्ययोजना 07 दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।