रिपोर्ट नलिन दीक्षित
नोएडा प्राधिकरण दादरी-नोएडा-गाजियाबाद निवेश क्षेत्र में 209.11 वर्ग किमी जमीन पर नया नोएडा विकसित करने जा रहा है। इसके लिए 80 गांवों का ड्रोन सर्वे कराया जाएगा। अक्टूबर 2024 की सेटेलाइट मैप से मिलान कर अवैध निर्माण की पहचान की जाएगी। इसके बाद अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर ध्वस्तीकरण किया जाएगा।