इन्दौर,
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2025 के दौरान अधिक से अधिक पात्रताधारियों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएं। इसके लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर विशेष कैम्प आयोजित हो। विशेष रूप से हाई राईज बिल्डिंग्ल में मतदाताओं के नाम जोड़े जाने के लिए कैम्प लगाए जाए तथा 18-19 वर्ष आयु वर्ग के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। यह निर्देश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री सुखबीर सिंह ने आज इन्दौर में समीक्षा बैठक के दौरान दिये। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इन्दौर जिले में निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2025 के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल श्री सिंह की अध्यक्षता में रेसीडेंसी कोठी इन्दौर में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह रघुवंशी एवं जिले की सभी 09 विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सभी बी.एल.ओ.नियमित रूप से अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता संबंधित कार्य अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता 01 जनवरी 2025 के दौरान अधिक से अधिक पात्रताधारियों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाए – मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुखवीर सिंह
Leave a comment
Leave a comment