इंदौर : वेदांती व्हीकल फिटनेस (एसपीवी) द्वारा ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) खंडवा रोड़ इंदौर के माध्यम से वाहनों के फिटनेस का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि अब सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना के अनुपालन में इन्दौर जिले में वाहनों की फिटनेस नये ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) खंडवा रोड़ इंदौर के माध्यम से ही की जायेगी। आज के पश्चात् किसी भी वाहन को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर से फिटनेस जारी नहीं किया जायेगा।