संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न
इंदौर, 26 मार्च 2025
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में आज संभागायुक्त कार्यालय में जन समुदाय को लू के प्रकोप के बचाव हेतु संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने ग्रीष्म ऋतु में लू (तापघात) के प्रकोप से बचाव हेतु जिला आपदा प्रबंधन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा की।
बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्रीष्म ऋतु के आगामी महीनों में तापमान औसत से अधिक रहने की संभावना है। इस कारण संभाग के अधिकांश भागों में लू (तापघात) की स्थिति हो सकती है।
इसके लिए अभी से कार्ययोजना बनाकर तैयारी करें। सभी कार्य समय सीमा में पारदर्शिता, ईमानदारी और गुणवत्ता के साथ मानवीय संवेदना के साथ पूरा करें।
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने कहा है कि संभाग के प्रत्येक जिलों में प्याऊ बनाये जाये। विशेषकर जिला अस्पताल, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, मुख्य बाजार और चौराहों पर प्याऊ की व्यवस्था की जाये। यह कार्य शीघ्र किया जाये।
सभी शासकीय स्कूलों, कॉलेजों, छात्रावास, अस्पताल तथा पंचायत आदि स्थानों पर पेयजल के साथ गर्मी से बचाव हेतु छायादार स्थानों की व्यवस्था की जाये। पानी के स्त्रोंतों को पुनर्जीवित किया जाये। विशेषकर हैंडपंपों का संधारण किया जाये। भीषण गर्मी का प्रभाव मनुष्यों पर ही नहीं अपितु पशु-पक्षियों पर भी पड़ता है, इसलिये उनके लिये भी उचित प्रबंधन किया जाये।
उनके लिये पर्याप्त बैठने, छाया सहित पीने के लिए पानी की व्यवस्था की जाये। गौशालाओं पर भी ध्यान दिया जाये। गर्मी के मौसम में कृषक वर्ग नरवाई नहीं जलायें।
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी में लू से बचाव हेतु हमें होमगार्ड्स, सिविल डिफेंस आदि के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाया जाना चाहिये ताकि आपात स्थिति में उनका सहयोग मिल सकें।
श्री सिंह ने कहा कि सभी जनजाति वर्ग के बच्चों के शेष रहे कार्यों में आधार कार्ड, समग्र आईडी आदि बनाने की गति में तेजी लाये। श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही संबल योजना में लापरवाही बरतने पर संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि इस तरह की अनुशासनहीनता पर श्रम अधिकारी के साथ-साथ जनपद अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जायेगी।
बैठक में संभागायुक्त श्री सिंह ने समयसीमा के प्रकरणों की सीएम हेल्पलाइन और उपार्जन पर भी चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में जिन प्रकरणों का निपटारा नहीं हो सका उन्हें त्वरित गति से पूरा करें। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की प्रगति में गति लाये जाये।
बैठक में अपर आयुक्त श्री तरूण भटनागर, संयुक्त आयुक्त श्री डी.एस. राणादा, उपायुक्त श्रीमती शैली कनास, सहायक आयुक्त लिटिगेशन श्रीमती रेखा सचदेवा, उच्च शिक्षा विभाग की अतिरिक्त संचालक श्रीमती किरण सलूजा,
उपायुक्त आदिवासी विकास श्री ब्रजेश पांडे, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता श्री सी.एस. खरत, जेडीए श्री आलोक मीणा, स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त संचालक श्री अरविंद सिंह, सहकारिता विभाग के उपायुक्त श्री के.के. जमरे, स्वास्थ्य विभाग के संभागीय संचालक डॉ. जोसेफ सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी अपने सुझाव दिये।