आशापुरा। मनावर। मध्य प्रदेश।
माँ आशापुरी धाम जो कि पौराणिक होकर भव्य व दिव्य शक्तिधाम है।
जहां माँ दिन में तीन रूपो में भक्तों को दर्शन देती है। मंदिर समिति निरंतर धार्मिक आयोजनों के साथ मानव सेवा व प्रकृति संरक्षण के कार्य करती आई हैं।

इस कड़ी में माँ के विशेष दिन मंगलवार को मंदिर परिसर में वैदिक परंपरा से प्रकृति में ईश्वर का वास मनाते हुआ माँ भक्तों द्वारा पौधों का पूजन कर वैदिक मंत्रों के साथ पौधा रोपण का कार्य किया गया।

मंदिर समिति के तिलोक यादव द्वारा बताया गया कार्यक्रम में माँ आशापुरी धाम समिति की समस्त युवा टीम व ग्राम के वरिष्ठों के मार्गदर्शन में यह कार्य सम्पन्न किया गया। माँ के धाम पर प्रति मंगलवार महाआरती का आयोजन भी किया जाता है।

आद्यशक्ति माँ आशापुरी धाम पर आराधना के गुप्त महापर्व गुप्त नवरात्री पर वैदिक परंपरा अनुसार विश्व कल्याण के लिए माँ का विशेष पूजन कर नवचंडी महायज्ञ का आयोजन कर विशाल कन्या भोज का आयोजन कर यज्ञ की पूर्णाहुति की गई ।
इस पावन अवसर पर अष्टमी पर सोलंकी परिवार आशापुर एवं नवमी पर पटेल परिवार दिक्ठान की और से कन्या भोज का आयोजन रखा गया था ।


