इंदौर । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का 27 वा स्थापना दिवस 10 जून को धूमधाम से मध्य प्रदेश इंदौर में पार्टी कार्यालय में बनाया गया इस अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार ने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने और ज्यादा से ज्यादा पार्टी के अंदर लोगों को जोड़ने एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विचारधारा को प्रदेश में फैलाएं और युवाओं महिलाओं की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें ।

इस अवसर पर महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती चंदा राय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहां की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एकमात्र पार्टी है जो महिलाओं के उत्थान की बात कर रही है ।
इसलिए ज्यादा से ज्यादा महिलाएं जुड़े इस अवसर पर नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का भी काम किया गया जिसमें महिला विंग में सविता उपाध्याय को पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाया गया एवं पार्टी का दुपट्टा डालकर पार्टी में ज्वाइन कराया ।
उनके साथ काफी कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ली प्रारंभ में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष माननीय प्रफुल्ल पटेल एवं राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता बृजमोहन श्रीवास्तव जी का संदेश का केके तिवारी संगठन मंत्री महिला विंग की प्रतिभा पांचाल ने वाचन किया ।
कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष नीरज सिंह पवार ने किया और अंत में आभार माना महिला विंग की सविता उपाध्याय ने।