सेंट्रल स्कूल ऑफ वेपन एंड टैक्टिक्स , सीमा सुरक्षा बल, इंदौर ने स्वतंत्र भारत की राष्ट्रीय एकता के वास्तुकार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया।
रिपोर्ट अनिल पाण्डे प्रदेश ब्यूरो प्रमुख
इंदौर।
सेंट्रल स्कूल ऑफ वेपन एंड टैक्टिक्स (CSWT) के सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के उद्देश्य से “RUN FOR UNITY” का आयोजन करके राष्ट्रीय एकता दिवस (राष्ट्रीय एकता दिवस) मनाया।
“रन फॉर यूनिटी” आज सुबह बिजासन रोड पर हवाई अड्डे के पास सीएसडब्ल्यूटी बीएसएफ परिसर से शुरू हुई, जिसमे श्री कुलदीप कुमार गुलिया, महानिरीक्षक, एसटीसी और सीएसडब्ल्यूटी बीएसएफ इंदौर, संस्थान के अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों और अन्य रैंकों शामिल हुए । यूनिटी रन में 350 से ज्यादा बीएसएफ जवानों ने हिस्सा लिया । रनिंग इंदौर शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर देशभक्ति गीतों के साथ-साथ ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’, ‘जयहिंद’ आदि नारों के साथ गुजरी और इसके साथ ही बीएसएफ वाहनों पर राष्ट्रीय एकता के संदेश प्रदर्शित करने वाले बैनर और फ्लेक्स बोर्ड लगाए हुए थे । रास्ते में स्थानीय जनता से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जो सैनिकों का मनोबल बढ़ाने वाली थी।
2014 से हर साल भारत सरकार 31 अक्टूबर, स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को पूरे देश में “राष्ट्रीय एकता दिवस” (राष्ट्रीय एकता दिवस) के रूप में मनाती है । सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और स्वतंत्र भारत के उप प्रधान मंत्री और गृह मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अविश्वसनीय कार्य किए।
राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें श्री कुलदीप कुमार गुलिया, महानिरीक्षक, बीएसएफ सीएसडब्ल्यूटी और एसटीसी इंदौर ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई। शपथ समारोह में संस्थान के सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी और 350 से अधिक जवान शामिल हुए