रिपोर्ट नलिन दीक्षित
मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी चुनाव नजदीक हैं इस बार झटका मिला है उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) को।
जहां पार्टी की प्रमुख महिला प्रवक्ता और पूर्व पार्षद संजना घाड़ी ने शिवसेना छोड़कर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट का दामन थाम लिया है।
रविवार 13 अप्रैल को संजना घाड़ी अपने पति संजय घाड़ी और कई समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आवास पर पहुंचीं और वहां विधिवत शिवसेना (शिंदे गुट) की सदस्यता ली।