रिपोर्ट नलिन दीक्षित
रिलायंस समूह ने नया ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar को लॉन्च किया है। पिछले साल कंपनी ने डिज्नी स्टार के इंडिया ऑपरेशन को खरीद लिया था। इसके बाद उन्होंने कंपनी के मौजूदा स्ट्रीमिंग ऐप जियो सिनेमा और डिज्नी हॉटस्टार को मर्ज कर नया ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar पेश किया है।