इंदौर -अर्वन् हाट मैदान केसर बाग रोड मे इंडो जर्मन टूल द्वारा प्रायोजित गाँधी शिल्प बाजार के सभी स्टाल को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है l मेले का शुभारंभ 9 जनबरी को सांसद लालवानी जी की अध्यक्षता में एवं श्री डी बी रौतेला महाप्रबंधक आई जी टी आर के अतिथ्य मे संपन्न हुआ था जिसमे सुश्रीअपर्णा देशमुख सहायक निदेशक (हस्त शिल्प) मुख्य अतिथि थी l आयोजन का मुख्य उद्देश भारत सरकार के विभिन्न रोजगार विकास निर्माण योजनाओ के तहत भारत के विभिन्न राज्यो के हस्त शिल्प और शिल्पियों को बढ़ावा देना तथा प्राचीन भारत की संस्कृति को नए भारत के युवाओं तक पहुंचाना एवं आर्थिक उन्नति की ओर ले जाना हैl इंदौर वासियों को इस आयोजन का भरपूर लाभ लेना चाहिए lइंडो जर्मन टूल रूम के श्री नवीन शर्मा ने बताया की मेले का आयोजन 9 जनवरी तक चलेगा ,मेला समन्वयक श्री संदीप राय द्वारा बताया गया कि मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी रखा गया है ताकि आगं तुकों का भरपूर मनोरंजन हो सकेl कार्यक्रम में हस्तशिल्प प्रबंधक श्री प्रिंस कुमार सहायक ;प्रबंधक श्री नीरज कुमार सहायक, सुश्री रागिनी सिंह सलाहकार, श्री आर नायर ,एच आर इंडो जर्मन टूल रूम ,श्री गुरु शरण सिंह सलूजा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे l