रिपोर्ट नलिन दीक्षित
ये हैं इंदौर के नए पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह। ये एक ऐसे सख्त और ईमानदार पुलिस अधिकारी हैं कि जब भी इनकी पोस्टिंग किसी भी क्षेत्र में होती है तो वहां का अपराध ग्राफ तेजी से नीचे आता है। ये बेहद अनुशासन प्रिय और सक्रिय अधिकारी हैं। आप इंदौर में पहले एसपी और आईजी भी रह चुके हैं। अभी आप उज्जैन में आईजी थे। आपने इंदौर में दस साल पहले पुलिस क्राइम वाच जैसी पहली नागरिक सेवा शुरू करवाई थी। इंदौर में अपराध का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ा है और अनुशासन बेहद कमज़ोर हो रहा है। इंदौर में हत्या, महिला अपराध, नशे का व्यापार, युवाओं को नशे की लत, सड़क हादसे, सायबर क्राइम, लूटपाट और चोरियां सभी बढ़ रही हैं। पुलिस व्यवस्था को सख्त और प्रभावी बनाने की बेहद जरूरत है। इंदौर में आपका स्वागत है सर।