रिपोर्ट नलिन दीक्षित
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने खनिज साधन विभाग में मॉइनिंग इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है।
13 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इसके लिए 2 मई से 1 जून तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। एमपीपीएससी की परीक्षा के लिए आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से होगी। 13 पदों में से 12 पद 87 प्रतिशत हिस्से यानी मुख्य भाग में रहेंगे, जबकि 13 फीसदी वाले भाग में 1 ही पद रहेगा।
नियुक्ति के लिए लिखित परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू होंगे। परीक्षा व इंटरव्यू की तारीखें पीएससी बाद में घोषित करेगा।