रिपोर्ट नलिन दीक्षित
अब पौधे लगाने पर ही मंजूर होंगे मकान और इमारत के नक्शे
बड़ी इमारतों को पूर्णता का प्रमाण पत्र तभी मिलेगा, जब पांच से दस पौधे लगाएंगे और उनकी फोटो भिजवाएंगे।
इन्दौर। अब नक्शा स्वीकृति के लिए पौधे लगाने की शर्त तो रखी जाती है।
लेकिन कोई उसे पूरा नहीं करता है। अब घरों के नक्शे पास कराने के लिए जहां सार्वजनिक स्थानों पर पौधे लगाकर उनके फोटो आवेदन के साथ संलग्न करना होंगे, वहीं बड़ी इमारतों को पूर्णता का प्रमाण पत्र तभी मिलेगा, जब वे पांच से दस पौधे लगाकर उनकी फोटो आवेदन के साथ न केवल चस्पा करेंगे, बल्कि उसका प्रमाण भी देेंगे और पौधों की देखरेख का शपथ पत्र भी प्रस्तुत करेंगे। इसी आधार पर नक्शे की स्वीकृति दी जाएगी। हालांकि यह पहले से नियम में था, लेकिन इस पर अमल नहीं हो रहा था।
अब भोपाल से आए आदेश में इसे सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। अब बहुमंजिला इमारतों से लेकर सामान्य मकानों के नक्शे स्वीकृत कराने के लिए अलग-अलग स्थानों पर पौधे लगाने होंगे और उनकी फोटो, लोकेशन भी भेजना होगी।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक प्रत्येक भवन की नक्शा मंजूरी हेतु म.प्र. भूमि विकास नियम, 2012 के तहत नियम 67 के अंतर्गत नक्शा स्वीकृति के पूर्व विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाने का प्रावधान किया गया था, लेकिन प्रदेश की कई नगर निगमों में इसका पालन नहीं हो पा रहा था। दो दिन पहले नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग म.प्र. के आयुक्त संकेत भोंडवे ने सभी निगम कमिश्नरों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को जारी किए आदेश में उक्त मामले में कड़ाई से आदेश का पालन कराने को कहा गया है।
इसके तहत अब प्रत्येक भवन अनुज्ञा जारी किए जाने के दौरान पौधे लगाए जाने को लेकर सख्ती की जाए। निर्देश के अनुसार भूखंड 100 वर्गमीटर से छोटा होने पर पार्क या सार्वजनिक स्थल पर संबंधित को पौधा लगाना होगा और उसकी सुरक्षा करना भी आवश्यक होगी। भवन निर्माण पूर्ण होने पर निर्धारित संख्या में पौधारोपण किया गया है। या नहीं यह सुनिश्चित करने के बाद ही कार्य पूर्णता और आधिपत्य प्रमाण पत्र जारी किए जा सकेंगे। नगर निगमायुक्त शिवम वर्मा ने उक्त आदेश को लेकर सभी बीओ, बीआई को इसकी प्रति भेजी है और निर्धारित बिन्दुओं पर पालन करने के निर्देश दिए हैं।
अफसरों के मुताबिक कई बड़ी बिल्डिंग और बड़े प्लाट पर स्वीकृत कराए गए नक्शे जारी करने के पूर्व संबंधितों से विभिन्न स्थानों पर लगाए गए पौधों के फोटोग्राफ और उनकी लोकेशन अनिवार्य रूप से ऑनलाइन के माध्यम से दर्ज कराना होगी। छोटे अथवा सजावटी पौधे के स्थान पर बड़े एवं छायादार पौधे लगाए जाने को प्राथमिकता दी गई है। इसके अलावा निगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर बनाई जा रही पीएम आवास योजना के साथ-साथ अन्य बड़े निर्माण स्थलों के आसपास भी बड़ी संख्या में पौधे लगाए जाने को कहा गया है।