रिपोर्ट अनिल पांडेय
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की विदाई तय मानी जा रही है। दिल्ली में आज संगठन चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक भी होनी है।
मध्यप्रदेश की सियासत में भाजपा के नए अध्यक्ष को लेकर बड़ी सुगबुगाहट मची हुई है। फग्गन सिंह कुलस्ते, डॉ. नरोत्तम मिश्रा , अरविंद भदौरिया , भूपेंद्र सिंह और सुमेर सिंह सोलंकी में से किसी को अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा है। चर्चा तो यह भी है कि बीजेपी एक चौंकाने वाला नाम भी सामने ला सकती है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यों में दक्षता दिखाने वाले को अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिल सकती है। मतलब संघ के निकटस्थ नेताओं में से ही किसी को यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।