रिपोर्ट नलिन दीक्षित
पार्टी की इमेज खराब करने वाले नेता को हाइकमान ने तलब किया निष्कासन की कार्यवाही तय हो चुकी है।
MP: पार्टी संगठन ने शनिवार को मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल, पिछोर विधायक प्रीतम लोधी, देवास महापौर गीता अग्रवाल, सागर महापौर संगीता तिवारी, बीना नगर पालिका अध्यक्ष लता सकवार और सतना के पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश शर्मा को भोपाल तलब किया था।