पीडीएस हितग्राहियों के ई-केवाईसी करने महू के चोरल गांव में लगाया गया विशेष कैंप
इंदौर, 17 मई 2025
राज्य शासन के निर्देशानुसार 31 मई तक शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों के ई-केवाईसी करने हेतु जिले में अभियान चलाकर केवाईसी किए जा रहे हैं। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश अनुसार एक भी पात्र हितग्राही केवाईसी से बाकी नहीं रहे तथा 31 मई के बाद पात्र हितग्राही को राशन लेने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो, के पालन में महू ब्लॉक के चोरल गांव में विशेष केवाईसी कैंप लगाया गया।
चोरल गांव के आसपास तीन उचित मूल्य दुकानों हैं, जिनमें नेटवर्क नहीं आने से पोस मशीन से ऑफलाइन राशन वितरण किया जाता है। ऑफलाइन पोस मशीन संचालन के कारण उक्त तीनों दुकानों के ईकेवाईसी करने में दिक्कत आ रही थी, जिसके समाधान के लिए पास के चोरल गांव में कैंप लगाया गया।
कैंप में बैका, राजपुरा कालाकुंड , रसकुंडिया आदि गांव के पीडीएस हितग्राहियों के ईकेवाईसी पूर्ण करने हेतु जिले से दो पोस आइरिस मशीन, एक अन्य पीओएस मशीन डिप्लॉय करके महू कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के निर्देशन में टीम लगाकर केवाईसी किए जा रहे हैं। चोरल गांव में 18 मई को भी केवाईसी करने विशेष कैंप लगाया जाएगा, जिसमें आसपास के गांव के हितग्राही ई-केवाईसी करा सकेंगे।
जिले में आज दिनांक तक कुल 16.53 लाख हितग्राहियों में से 15.75 लाख (“95 %”) हितग्राहियों के केवाईसी किए जा चुके हैं। ई-केवाईसी करने में इंदौर जिला प्रदेश में प्रथम है। केवाईसी कराने 31 मई अंतिम तारीख है।