दुर्ग भिलाई मिली सूचना के हवाले से मोहन नगर थाना क्षेत्र में बैंक कर्मी तेजेश और उसकी पत्नी के बीच किसी बात पर झगडा हो रहा था इस झगडे में पत्नी इतनी गुस्से में आ गयी कि उसने डायल 112 को बुला लिया पुलिस ने तेजेश शर्मा को पुलिस मोहन नगर थाना ले आई और प्रशुक्षुक डीएसपी आकांक्षा पांडे तेजेश र्मा को अपशब्दों का प्रयोग करने लगी बैंक कर्मी ने कहा कि मेडम जी आप ऐसे क्यों कह रही है मैं कोई अपराधी थोडे ही हूँ, इतना कहना था कि आकांक्षा पांडे ने सीएसपी टीम के आरक्षक राजीव रजंन सिंह, कमलेश यादव, हवलदार विश्वजीत टंडन सब उस टूट पडे और उसे जोर जोर से पीटने लगे उसे अधमरा कर दिये.
कातुल बोर्ड निवासी तेजेश शर्मा ने दुर्ग दौरे पर आये डिप्टी सीएम अरुण साव को लिखित में बताया उसने एसपी, आईजी और मानवाधिकार आयोग को लिखित में शिकायत कर दी है.
लेकिन अभी तक आरोपियों के ऊपर कोई कार्रवाही नहीं हुई है. उसके घर पर पुलिस आकर और धमका रही है. उसने आगे कहा कि उसकी जान का खतरा और बढ गया है तेजेश शर्मा ने बीजेपी आँफिस में जाकर डिप्टी सीएम के समक्ष लिखित में शिकायत कर दी है.
उसने आगे कहा दस से बारह पुलिस वाले उसे मार रहे थे तब उसकी पत्नी ने पुलिस वालों को मारने को मना किया वह डीएसपी आकांक्षा पांडे के सामने अपने पति को छोडने के लिये गिडगिडाती रही पर मार पीट पुलिस वाले करते ही रहे. और पत्नी को भी मारने की धमकी देने लगे कि इसी तरह से तुम्हारी भी पिटाई होगी.
इसके बाद धारा 151 लगाकर दूसरे दिन उसे छोडा तेजेश शर्मा ने अरुण साव के सामने डरते हुये बताया कि डीएसपी आकांक्षा पांडे किसी बात को लेकर परेशान थीं इसी समय पुलिस वाले मुझे पकडकर पहूंचे और आकांक्षा पांडे मेरे ऊपर अपराधियों जैसा व्यवहार करने लगी और पूलिस वालों से कह कर पिटवाने लगी.
अब आप यह भी जान लें कि प्रोवेशनरी डीएसपी आकांक्षा पांडे अभी टे्नी हैं और वो अभी पुलिस ड्यूटी कैसे की जाती है जनता के साथ कैसा व्वहार करना चाहिये अच्छा आचरण जनता के समक्ष रखेंगी तभी तो जनता में पलिस का विश्वास जमेगा य वो अभी मारपीट कैसे की जाती है जनता को कैसे डराना है पलिस की धाक कैसे जमानी है, यह सब डीएसपी सहिवा सीख रहीं हैं.
यदि प्रशुक्षुक डीएसपी को प्रशिक्षण के समय यह सब सिखाया जाता है तो जनता का भगवान ही मालिक है.