रिर्पोट : सृष्टि त्रिपाठी
महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक व एडीएम अनुकूल जैन ने अधिकारियों से चर्चा कर भस्म आरती में श्रद्धालुओं के मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आरती में जाने के पहले श्रद्धालुओं को बाहर ही चेकिंग पॉइंट पर मोबाइल जमा कराना होगा। भस्म आरती संपन्न होने के बाद संबंधित श्रद्धालुओं का मोबाइल वापस लौटा दिया जाएगा। यह प्रतिबंध 23 जनवरी, गुरुवार से ही लागू हो चुका है।
पुजारी के मोबाइल ले जाने पर मंदिर समिति निर्णय लेगी राठौर ने पुजारियों के मोबाइल ले जाने के संबंध में कहा कि महाकाल मंदिर के पुजारी के संबंध में मंदिर समिति की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। पुजारी रील बनाते हैं तो सामान्य प्रक्रिया है कि पुजारी प्रातः देश के सभी दर्शनार्थियों को दर्शन कराने के लिए रील बनाते हैं, फोटो लेते हैं। इस संबंध में मंदिर समिति ही निर्णय लेगी।
बता दें कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। भस्म आरती दर्शन के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग करते हैं।