इंदौर 11 अप्रैल, 2025
संपूर्ण प्रदेश के साथ-साथ आज जिले में भी मिशन परिवार विकास पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी इंदौर से जागरुकता रथ को क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. शाजी जोसेफ एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एस. सैत्या ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इसके साथ ही क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. शाजी जोसेफ की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ. शाजी जोसेफ ने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत परामर्श का महत्वपूर्ण स्थान है।
परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थाई सायनों के संबंध में हितग्राही को परामर्श दिया जाना सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। इसी आधार पर वह सेवाएं लेने के लिए तैयार रहता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने पखवाड़े का शुभारंभ करते हुए कहा कि मुख्य रूप से शादी की उम्र में देरी, दो बच्चों के बीच में कम से कम तीन साल का अंतर, अंतरा, PPIUCD तथा परिवार नियोजन में पुरुषों सहभागिता पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. शरद गुप्ता ने कहा कि जिले में पखवाड़े -के अंतर्गत मुख्य रूप से स्थायी साधन के रूप में परिवार कल्याण कार्यक्रम शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
प्रसव के बाद गर्भ निरोधक सेवाएं जैसे PPIUCD, अंतरा, छाया पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारी डॉ. मनीषा पंडित ने बताया कि गर्भनिरोधक साधनों के लिए हितग्राही को ‘बास्केट ऑफ च्वाइस’ उपलब्ध कराई जाएगी।
परिवार कल्यााण कार्यक्रम सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आधार है, सुखी एवं स्वस्थ परिवार ही समृद्ध जीवन का आधार होता है, इस दौरान सभी को अपनी भूमिका का निर्वहन सशक्त रुप से करना होगा। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हेमन्त गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता, बी.ई.ई. रुकमेश यादव, आशा कार्यकर्ता भी उपस्थिति थी।